मंजेश शर्मा बनिडीह जौनपुर का मुंबई आगमन पर भव्य सत्कार किया गया

मंजेश शर्मा बनिडीह जौनपुर का मुंबई आगमन पर भव्य सत्कार किया गया
मुंबई, मंजेश शर्मा युवा नेता व समाज सेवक बनीडीह जौनपुर का मुंबई आगमन पर अनिल शर्मा राष्ट्रीय महासचिव के निजी आवास चर्नी रोड मुंबई पर भव्य सत्कार पुष्प हार व शाल अंग वस्त्र देकरकिया गया साथ मे उपस्थित बनारसी शर्मा समाज सेवक, राकेश शर्मा, सुनील शर्मा, गोपाल शर्मा युवा नेता व भावी प्रधान पद प्रत्यासी धनापुर भदोही, आदि लोग उपस्थित थे मंजेश शर्मा ने कहा कि जब तक युवाओ को सम्मान व आगे नही लायेंगे तब तक समाज के विकास में तेजी नही आयेगा अनिल शर्मा ने युवाओ को आगे लाने के लिए प्रयत्न रहते है इनका मैं हृदय आभार मानता हूँ और इनके नेतृत्व में ही युवाओ में वक नई ऊर्जा लाया जा सकता हैं । हम सभी युवा साथी  अनिल शर्मा के नेतृत्व को स्वीकार करता हूं। धन्यवाद। गौरव शर्मा ( समाजसेवी )

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न