होली मिलन समारोह**फगुआ का रंग,फूलों के संघ*

*होली मिलन समारोह*
*फगुआ का रंग,फूलों के संघ*
मुंबई-हिंदी समाजिक संस्था (रजि.) व यूपी ब्राम्हण वरवधू सूचक के तत्वावधान  में 30 मार्च 2024 शनिवार शाम 5 pm से 10 pm बजे तक मुलुंड पश्चिम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। 
इस अवसर पर दीपक सुहाना (छोटका खेसारी) एवम टीम मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम समय:शाम 5 से 9.30 तक
सुरुचि भोज शाम 7.30से 10तक
लायंस क्लब ग्राउंड,  वी.पी रोड,मुलुंड वेस्ट,पर संपन्न होगा।
आयोजक अविनाश पांडेय (पत्रकार), अध्यक्ष, हिंदी सामाजिक संस्था एवम संतोष तिवारी(संस्थापक)ने सभी उत्तर भारतीयों हिंदी भाषियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती