बहुजन विकास संघ का अगला कदम संघर्ष की ओर* *जाती प्रमाणपत्र तथा कास्ट वॕलीडीटी की1950 महाराष्ट्र रहिवासी दाखले की जातीवादी ना इंसाफी शर्त.*

*बहुजन विकास संघ का अगला कदम संघर्ष की ओर* 
 *जाती प्रमाणपत्र तथा कास्ट वॕलीडीटी की1950 महाराष्ट्र रहिवासी दाखले की जातीवादी ना इंसाफी शर्त.*
आज शनिवार दि.30 मार्च को शासकीय विश्रामगृह ठाणे मे उपरी विषय पर प्रथम सत्र मिटींग आयोजित की गयी.
*मिटींग की आगवाई विदर्भ राज्य अध्यक्षा हायकोर्ट सुप्रीम कोर्ट कानुन विषय तज्ञ अॕड.मीना बागडे जी ने की.*
जाती प्रमाणपत्र तथा कास्ट वॕलीडीटी की 1950 की शर्त पर *अॕड.मीनाजी ने सुंदर संदर्भ सहीत विश्लेषण सुंदर सरल भाषा मे करते हुये अपने ज्ञान,अनुभव का परिचय दिया.* 
इह महत्वपूर्ण मिटीग मे राष्ट्रीय सल्लागार आ.जगदीश खैरालीया,अशोक बोयतकर, राष्ट्रीय महासचिव आ.नरेश भगवंताने, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश बोहीत.उपाध्यक्ष श्री विनोद कजानीया, श्री राजेश कजानीया,ठाणे शहर अध्यक्ष श्री अफसर मंगवाना आदी ने अपनी उपस्थिती दर्शाते हुए स्वतंत्र रुप से विषय पर वैचारिक प्रकाश डालकर सहयोग दिया.
*सर्व वैचारिक संमती से निर्णय लिया गया जिस अनुसार 1950 महाराष्ट्र रहिवासी दाखले की भ्रष्टाचारी शर्त को हटाने के लिये अॕड.मीना बागडे जी के नेतृत्व मे सुप्रीम कोर्ट मे याचिका ( Petition) जल्द ही पेश की जाएगी.*

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती