शिक्षक रत्न राजकुमार यादव का मुलुण्ड, में सम्मान*

*शिक्षक रत्न राजकुमार यादव का मुलुण्ड, में सम्मान* 

मुंबई-बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं सुयश विद्यालय एवं ज्यू. कॉलेज के मार्गदर्शक राजकुमार रामलखन यादव को कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) में गोपाल किरण समाज सेवा संस्था द्वारा शिक्षक रत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
  इस पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात उनका सम्मान समारोह केशव पाड़ा, मुलुंड प.पर युवाब्रिगेड एसोसिएशन द्वारा किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक डॉ. बाबूलाल सिंह, युवा नेता डॉ. सचिन सिंह, समाज सेवी,शिक्षाविद डॉ.आर.एम.पाल,विजय यादव,मनोज सिंह  इत्यादि  मान्यवरों ने राजकुमार यादव का शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया एवं भविष्य में इसी तरह निरंतर नेक काम करने की शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न