राम रतन श्रीवास "राधे राधे" कालीदास साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए*

*राम रतन श्रीवास "राधे राधे" कालीदास साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए* 
महाकाल की नगरी उज्जैन भगवान शंकर के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से प्रमुख ज्योतिर्लिंग धार्मिक,पौराणिक एवं संस्कृति को समेटे हुए उज्जैन साहित्य महोत्सव का भव्य कार्यक्रम पूर्णोदय साहित्यिक संस्था लहरपुर सीतापुर उत्तर प्रदेश के तत्वधान में 30 अक्टूबर 2022 रविवार को उज्जैन के प्रतिष्ठित श्री उपनिषद आश्रम गऊ घाट निकट जंतर मंतर उज्जैन में हर्षोल्लास के साथ राज कलानवी और पूनम देवी राज की अध्यक्षता एवं आश्रम के मठाधीश स्वामी बीतरांगानंद के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए साहित्यकारों के साथ में छत्तीसगढ़ बिलासपुर से राम रतन श्रीवास "राधे राधे" , प्रिति शुक्ला आदि साहित्यिकारों को "कालिदास साहित्य सम्मान" से सम्मानित किया गया । आपको बता दें "राधे राधे" कई राष्ट्रीय साहित्य मंचों से सम्मानित हो चुके हैं। साहित्य शौर्य सम्मान ,कोरबा मितान सम्मान,  श्री राम सम्मान, रेलवे प्रबंधक, रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर द्वारा सम्मानित, पर्यावरण संरक्षण सम्मान, छत्तीसगढ़ राष्ट्र भाषा भूषण सम्मान , छत्तीसगढ़ हिन्दी रत्न सम्मान,राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ सम्मान, श्री साहित्य सम्मान, , सावित्री बाई फुले सम्मान, हिन्द शिरोमणि सम्मान,  मेन आफ द अर्थ सम्मान, अखंड भारत सम्मान इत्यादि है। राम रतन श्रीवास नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव, रांची साहित्य महोत्सव , अंतर्राष्ट्रीय काशी विश्वनाथ साहित्य महोत्सव,
पार्श्वनाथ साहित्य महोत्सव, बुद्ध नालंदा अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव, जैसलमेर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव, पंजाब अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव, कार्यक्रमों के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के सह संस्थापक/अध्यक्ष , साहित्य की दुनिया मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। "राधे राधे" कालीदास सम्मान मिलने पर कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के संस्थापक एवं संयोजक इंजी रमाकांत श्रीवास, सुश्री उषा श्रीवास (उपाध्यक्ष), डॉ हितेंद्र श्रीवास (महासचिव), रविशंकर श्रीवास (कोषाध्यक्ष) , बसंत श्रीवास "वसंत" , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरभोंका के प्रभारी प्राचार्य राधा रमण श्रीवास , वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप (मुंबई) , वरिष्ठ साहित्यकार सुधीर श्रीवास्तव (उ०प्र०), संस्कार भारती बिलासपुर के महामंत्री बालमुकुंद श्रीवास, तुलसी साहित्य अकादमी के प्रांतीय अध्यक्ष राघवेन्द्र दुबे, समस्त श्रीवास समाज, साथ ही छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती