पुनर्गठित भाजभा कार्यकारिणी के स्वागत के साथ हुई भव्य काव्य-गोष्ठी

पुनर्गठित भाजभा कार्यकारिणी  के स्वागत के साथ हुई भव्य काव्य-गोष्ठी
ठाणे 
साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था भारतीय जन भाषा प्रचार समिति,ठाणे के तत्वाधान में शनिवार दिनांक 30 जुलाई 2022 को कार्यकारिणी के पुनर्गठित पदाधिकारियों के स्वागत के पश्चात  काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान.. पुष्पगुच्छ, छोटी डायरी एवं सुंदर लेखनी के साथ मंचस्थ अतिथियों  द्वारा किया गया।  काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सुभाष चतुर्वेदी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार विधु भूषण त्रिवेदी एवं वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही मुख्य रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का भव्य संचालन संस्था के सम्मानीय अध्यक्ष-रामप्यारे रघुवंशी ने किया। कवि गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से की गई तत्पश्चात सभी कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं से उपस्थित सभी रचनाकारों को आल्हादित किया। मुंबई के आसपास शहरों से उपस्थित साहित्यकारों में *वरिष्ठ कवि.. तिलकराज खुराना, अरोरा त्रिलोचन सिंह, रामस्वरूप साहू, संतोष पाण्डेय, शिल्पा सोनटक्के, गीतकार रामजी कन्नौजिया, कुंआरा बी एल शर्मा,डॉ. प्रभा शर्मा 'सागर',ऐड. अनिल शर्मा,अनिल कुमार राही,विनय शर्मा दीप,ऊषा सक्सेना, कुलदीप सिंह'दीप',वफ़ा सुल्तानपुरी,कल्पेश यादव, आनंद पाण्डे 'केवल',आभा दवे,श्रीनाथ शर्मा, शारदाप्रसाद 'शरदचंद्र', शिवशंकर मिश्र, रमाशंकर यादव,अन्नपूर्णा गुप्ता,बबिता जैन,सूर्य जीत मौर्य,आचार्य धर्मधर आर्य,सुश्री निधि शुक्ला आदि उपस्थित थे।कवि गोष्ठी के अंत में शिल्पा सोनटक्के ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया एवं राष्ट्रगान के साथ कवि गोष्ठी का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती