रेवणनाथ रोहोकले सर ने अपने सहपाठियों के साथ स्नेह भोजन किया

रेवणनाथ रोहोकले सर ने अपने सहपाठियों के साथ स्नेह भोजन किया
मुंबई:विद्वान शिक्षक रेवणनाथ रोहोकले सर जिस प्रकार से नि:स्वार्थ भावना से गरीब एवं असहाय छात्रों का  अमूल्य मार्गदर्शन करते हैं और  सभी की  सहायता करते आ रहे हैं यही कारण है कि वे  सभी के दिलों पर राज करते हैं।वे कन्नमवार नगर मनपा   माध्यमिक स्कूल के मराठी माध्यम में बतौर शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।उन्होंने शिक्षा एवं समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े अनेक लोगों को  शुभेच्छा दी है।पारनेर तालुका के मूल निवासी रोहोकले सर का मुंबई ही नहीं अपितु अहमदनगर जिले में भी बहुत बड़ा सामाजिक सम्मान है।यही वजह है कि रोहोकले सर सभी को सदैव अपना स्नेह देते हैं।उनके व्यक्तिगत व्यवहार के सभी कायल हैं।उन्हें  हजारों  विद्यार्थियों के साथ ही स्कूल के वर्तमान एवं पूर्व पालक,शिक्षक,समाजसेवी और अधिकारी बहुत चाहते है।उनके गृह जनपद में उनके साथ दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके वर्ग मित्रों का भी बहुत लगाव है उसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज उनके साथ बहुत सारे दसवीं के वर्ग मित्रों का स्नेह भोजन है।बहुत से मित्रों ने लोकप्रिय रोहोकले सर को स्नेह के प्रतिक पुष्प देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती