वेदांत यादव बने मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज

वेदांत यादव बने मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज 
 नवी मुंबई ।  डीवाई पाटिल डेंटल स्कूल तृतीय वर्ष के आलराउंडर  छात्र वेदांत यादव ने एमजीएम डेंटल कॉलेज और अस्पताल द्वारा आयोजित इंटरकॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट 'लेवल अप 2022' में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वेदांत यादव ने 5 मैच और 3 पारियों में कुल 89 रन बनाए और सभी पारियों में नाबाद 37 रन बनाकर फाइनल में नाबाद 37 रन बनाए। 3 बार मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जीतकर वेदांत ने अपना तथा समाज का नाम रोशन किया है। आल इंडिया यादव महासभा ,मुंबई के महासचिव शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर  यादव ने वेदांत एवं समाज गौरव वेदांत के पिता डॉ. अखिलेश यादव एवं माता  मुंबई में सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्य करनेवाले वाली सुतंत्र नारायणी सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ. शीला यादव को बधाई देते हुए कहा कि यादव समाज के शीर्ष पुरूष स्मृति शेष भांडुप मुंबई के पूर्व नगरसेवक एवं गोपालपुर के पूर्व विधायक श्यामनारायन यादव के नाती एवं लोकप्रिय नेता एड.सुभाष यादव के भांजे हैं।मुंबई के प्रख्यात गणितज्ञ, शिक्षाविद् समाजसेवी रामधनी यादव के पोते हैं,अनिल यादव एवं डॉ.राजेश यादव के भतीजे हैं। शिक्षाविद् विद्या एड.नरेंद्र सिंह एवं सीआरपीएम के जनरल मैनेजर जयराम यादव,समाजसेवी दयाराम यादव,इंद्रासन यादव के भांजे है।वेदांत की नानी गुलाबी यादव ,दादी ललिता देवी यादव, मामी  उच्च शिक्षित शिक्षाविद् प्रतिमा यादव का ही आशीर्वाद है कि आज वेदांत सर्वत्र लोकप्रिय हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती