विकास के प्रति संकल्पित अपना दल विधायक डा.लीना तिवारी

विकास के प्रति संकल्पित अपना दल विधायक  डा.लीना तिवारी
जौनपुर: जौनपुर जिले की मड़ियाहूं विधानसभा की अपना दल (एस) की विधायक जो विकास कार्यों के प्रति पूरी तरह से सजग एवं सक्रिय हैं।उच्च शिक्षा प्राप्त डॉ लीना तिवारी क्षेत्र के लोगों को परिवार की तरह समझ सभी का पूरा आदर एवं सम्मान करती हैं। डॉ लीना तिवारी के विकास कार्यों पर नजर डाली जाये तो राजकीय बालिका विद्यालय रानीपुर रोड मड़ियाहूं में निर्मित किया जा रहा है।गोपालापुर रायपुर ने श्मशान घाट का निर्माण किया गया।विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव में पशु आश्रय केंद्र एवं गौशाला का निर्माण किया गया। विवाह भवन हेतु बरम बाबा स्थल पर वैवाहिक भवन निर्माण किया जा रहा है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आशापुर कटौना का निर्माण हो चुका है। फायर ब्रिगेड जमालपुर जोगापुर में निर्मित किया गया।  एन.एच.135 पर वरुणा नदी पर पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।गधौना ग्राम पंचायत में राजकीय आईटीआई कॉलेज निर्माण किया जा रहा है। राजापुर सिकरौर और परेवा में पानी की टंकी का निर्माण किया गया। सोहनपुर भीमपुर मई को मिलाकर रामपुर नगर पंचायत का निर्माण किया गया है। अब रामपुर नगरपंचायत के रूप में जाना जायेगा।क्षेत्र के विकास एवं सौहार्द को समर्पित लीना तिवारी जनसेवा के प्रति सदैव समर्पित रहती है। सभी समाज का आदर एवं सम्मान करने वाली विधायक डॉ लीना तिवारी मड़ियाहूं क्षेत्र के विकास के प्रति पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। क्षेत्र की अनेक सड़कों को लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के माध्यम से निर्मित एवं मरम्मत कार्य विधायक जी के द्वारा कराया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत डॉ लीना तिवारी के कुशल संयोजन में निर्मित हो रहे हैं। मड़ियाहूं कस्बे एवं रामपुर बाजार उच्च कोटि का व्यापारिक केंद्र बनाने हेतु विधायक डॉ लीना तिवारी पूरी तरह से सक्रिय हैं। शिक्षा समाज सेवा एवं साहित्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही डॉ लीना तिवारी समाज के प्रत्येक वर्ग एवं सभी धर्मों के मानने वाले लोगों को साथ में लेकर सभी के सामुदायिक विकास के प्रति कटिबद्ध हैं। महिला होने के नाते महिलाओं की सुरक्षा बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु विधायक लीना तिवारी का कार्य बेहद प्रशंसनीय है। मड़ियाहूं क्षेत्र पंचायत, रामनगर क्षेत्र पंचायत एवं रामपुर क्षेत्र पंचायत के सभी ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यो के कुशल सहयोग एवं अपना दल (एस)की राष्ट्रीय नेता केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल एवं विधान परिषद सदस्य आशीष सिंह पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये निरंतर कार्य कर रही है। बेहद सरल, सौम्य एवं सहज डॉ लीना तिवारी महिला बाल विकास मंत्रालय की सदस्या के साथ विधानसभा में अपना दल (एस) की तरफ से कुशल वक्ता भी है। निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुये डॉ लीना तिवारी ने समाज के प्रत्येक वर्ग को, प्रत्येक धर्म के मानने वाले धर्मावलंबी, समाज के पिछड़े, दलित,शोषित, अल्पसंख्यक समाज को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये निरंतर कार्य कर रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती