गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सैन सांस्कृतिक संस्था द्वारा हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सैन सांस्कृतिक संस्था द्वारा हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 
मुंबई 
साहित्यिक,सांस्कृतिक,सामाजिक संस्था सैन सांस्कृतिक मंच द्वारा गुरू पूर्णिमा व श्रावण मास के शुभारंभ पर विशेष कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार दिनांक 25 जुलाई 2021 को वरिष्ठ साहित्यकार एवं मार्गदर्शक पवन कुमार पवन (शामली) व वरिष्ठ साहित्यकार माथुरकर जबलपुरी (जबलपुर) के संयोजन में तथा मुंबई के सुप्रसिद्ध कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप के संचालन व आयोजन में संपन्न हुआ।कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन कोविड-19 का पालन करते हुए आनलाइन गूगल मीट पर आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी रामजीलाल वर्मा (अलीगढ़) ने की,गोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती वंदना से श्रीमती पुष्पलता भार्गव सुनंदा (महासमुंद-छत्तीसगढ़) ने अपने कोकिला कंठों से हुई।विशेष राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरे में वरिष्ठ साहित्यकार अनिल कुमार कौशल (लखनऊ),जवाहर लाल निर्झर (मंऊ-उप्र),डाॅक्टर चैतन्य चेतन एडवोकेट (नवाबगंज-बरेली),डाॅक्टर इकबाल सिंह नादान (शाहदरा),राम बहादुर 'अधीर पिण्डवी (देवरिया),महावीर सिंह (उत्तराखंड),रमेश चंद्र विनोदी (कपूरथला-पंजाब), एडवोकेट जयसिंह मान (अलीपुर-दिल्ली), जयवीर सिंह जौहर (मंऊ), गोदीलाल गांधी (सीतापुर  नैमिषारण),तुलेश्वर कुमार सैन (राजनांदगाँव छत्तीसगढ़),आर पी ठाकुर (लखनऊ),अंकेश कुमार (पटना),अर्जुन ठाकुर (भोजपुर बिहार),दीपक राजोरिया,वरिष्ठ समाजसेवी सुनील श्रीवास्तव (कल्याण-महाराष्ट्र),हरीश कुमार परिहार,अंबिका श्रीवास,हितेन्द्र श्रीवास,प्रमोद कुमार,रविन्द्र कुमार शर्मा दीप (जौनपुर उत्तर प्रदेश),गीता देवी सूर्यवंशी,संजय श्रीवास,क्रिश सैन उपस्थित थे।उपस्थित सभी साहित्यकारों ने गुरु वंदना करते हुए भव्य काव्यपाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे रामजीलाल वर्मा ने अपनी रचना सुनाने के उपरांत सभी की रचनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रोत्साहित किया और सभी की उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त करते हुए कवि सम्मेलन व मुशायरे का समापन किया।आयोजक विनय शर्मा दीप ने उपस्थित सभी साहित्यकारों से निवेदन करते हुए कहा कि यह कवि सम्मेलन गूगल मीट पर प्रत्येक महिने के चौथे रविवार को होना सुनिश्चित है,अतः आप सभी एकता अखंडता को बनाये रखने व साहित्य को आगे ले जाने हेतु साथ दें ताकि युवा कलमकार को एक ताकत मिले और वह भी आगे बढे ,समाज में,देश में नाम रोशन करे।

Comments

  1. बहुत उम्दा संचालन और सफल आयोजन

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती