गोपालपुर गाँव के बेटे सुभाष यादव ने किया प्रशंसनीय सेवा कार्य

गोपालपुर गाँव के बेटे सुभाष यादव ने किया प्रशंसनीय सेवा कार्य
आजमगढ़:पिछले एक दशक से गोपालपुर में घर-घर के सुख दुख में शामिल होकर लोगों की हर समस्या को हल करने वाले एड.सुभाष यादव इस समय कोरोना महामारी के अत्यंत घातक रूप पर विजय दिलाने हेतु दिलों जान से लगे हुए हैं।वे गोपालपुर की जनता के उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशहाल भविष्य हेतु सक्रिय हैं।गौरतलब हो कि  सुभाष यादव के पिता स्व.श्यामनारायन यादव इसी गोपालपुर के लोकप्रिय विधायक थे।जनता उनके पिता की छवि उनमें देख रही है।उन्हें अपना विधायक चुनना चाहती है।समाजवादी पार्टी को आजमगढ़ ही नहीं जौनपुर के मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में भी इन्होंने वर्तमान विधायक लकी यादव का बड़े ही जोर शोर से प्रचार किया था।उन्होंने गोपालपुर विधानसभा की जनता के उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशहाल भविष्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।गाँव के चहेते बेटे की प्रशंसा करते हुए गाँव वालों का कहना है कि सुभाष जैसा कर्तव्यनिष्ठ बेटा सभी के घरो में पैदा हों और देश के भविष्य हेतु उनका योगदान हो।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न