बैंक ऑफ़ इंडिया में कवि सम्मेलन के साथ मनाया गया हिंदी दिवस समारोह
बैंक ऑफ़ इंडिया में कवि सम्मेलन के साथ मनाया गया हिंदी दिवस समारोह
बैंक ऑफ़ इंडिया प्रधान कार्यालय बीकेसी ,मुंबई में हिंदी दिवस(पखवाड़ा )के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस दौरान बैंक ऑफ़ इंडिया प्रधान कार्यालय द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों से लेकर कार्यपालकों तक विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं जैसे- सुलेख, समाचार वाचन, गीत गायन, दृश्य-श्रव्य, हिंदी टंकण, बैंकिंग उत्पाद एवं राजभाषा ज्ञान आदि प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के सफल संचालन में महेश दूबे, डॉ.रजनीकांत मिश्र, श्रीमती सोनल जैन ने श्रोताओं को लोटपोट कर दिया।
बैंक ऑफ़ इंडिया में आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यपालक निदेशक पी आर राजगोपाल, कार्यपालक निदेशक राजीव मिश्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी विष्णु कुमार गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधक तथा अन्य स्टाफ अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
राजभाषा प्रभारी सुश्री मऊ मैत्रा ने राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी माह के दौरान आयोजित गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात, महाप्रबंधक बिश्वजीत मिश्र ने सभी का हार्दिक स्वागत किया और राजभाषा गतिविधियों के बारे में वृहत जानकारी दी। कार्यपालक निदेशक राजीव मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि राजभाषा विभाग अच्छा कार्य कर रहा है और आने वाले समय में सभी अंचलों को राजभाषा पुरस्कार हेतु सक्रिय प्रयास करने चाहिए।कार्यपालक निदेशक पी आर राजगोपाल ने कहा कि हम सभी को प्रेम के साथ हिंदी भाषा का प्रयोग बढ़ाना चाहिए। माननीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के हिंदी संदेश का वाचन महाप्रबंधक श्रीमती अंजलि भटनागर द्वारा किया गया।
अंत में, महाप्रबंधक वासुदेव द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। उन्होंने उपस्थित कवियों के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment