वार्षिक जिमखाना दिवस संपन्न।
वार्षिक जिमखाना दिवस संपन्न।
मुंबई : हिंदी विद्या प्रचार समिति के रामनिरंजन झुनझुनवाला कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स (स्वायत्त) का वार्षिक जिमखाना दिवस बड़े उत्साह के साथ शनिवार, 27 सितम्बर 2025 को दोपहर 3.00 बजे MPSS हॉल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, फेंसिंग, बास्केटबॉल, पावरलिफ्टिंग और क्रॉस-कंट्री जैसे खेलों में अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शित की। खिलाड़ियों का सम्मान मुख्य अतिथि श्रीमती निशा नायर (‘चक दे इंडिया’ फेम सोइमोई केरकेटा), विशिष्ट अतिथि डॉ. रोहिणी शेट्टी (पूर्व कबड्डी कप्तान एवं पूर्व छात्रा) तथा कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह के हाथों किया गया।
अपने संबोधन में श्रीमती नायर ने खिलाड़ियों को अनुशासन और उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया, वहीं डॉ. रोहिणी शेट्टी ने अपने खेल जीवन के अनुभव साझा कर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह ने अपने भाषण में बताया कि सीमित स्थान और सुविधाओं के बावजूद आर जे कॉलेज ने हमेशा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया है और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त खिलाड़ियों को तैयार किया है।
इस कार्यक्रम की सफलता खेल निदेशक डॉ. यतीन राणे और श्रीमती सीमा गदरे के कुशल मार्गदर्शन से संभव हुई। विशेष उल्लेखनीय योगदान श्री मारी सेल्वा (बास्केटबॉल कोच एवं डिग्री खेल विभाग प्रमुख) का रहा, जिन्हें कॉलेज के खेल परिवार का स्तंभ माना जाता है। विद्यार्थी उन्हें स्नेहपूर्वक “अन्ना” कहकर पुकारते हैं और वे सभी खिलाड़ियों के सबसे प्रिय मार्गदर्शक एवं साथी हैं।
कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसने खेल और समग्र विकास की दिशा में कॉलेज की गौरवशाली परंपरा को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्रदान की।
Comments
Post a Comment