हण्डिया पी.जी. कॉलेज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर 'स्वच्छता उत्सव' का हुआ आयोजन
हण्डिया पी.जी. कॉलेज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर 'स्वच्छता उत्सव' का हुआ आयोजन
हण्डिया, प्रयागराज। 25 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर हण्डिया पी.जी. कॉलेज, हण्डिया में “स्वच्छता उत्सव” कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता-संकल्प और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय दर्शन को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर विवेक पांडेय के उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सामाजिक कर्तव्य नहीं, बल्कि देशभक्ति का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। उन्होंने सभी छात्रों और नागरिकों से अपील की कि वे अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।
इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने अपने उद्बोधन में “एक दिन – एक घंटा – एक साथ” के मंत्र के तहत श्रमदान की महत्ता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों तथा उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शंकर,NCC अधिकारी डॉ. शिवम् वर्मा, अन्य प्राध्यापक प्रोफेसर मुन्ना सिंह, डॉ. सोमेश नारायण सिंह, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. सी. बी. दूबे और NSS के छात्र एवं छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय ने “स्वच्छ भारत” के संकल्प को साकार करने और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम् योगदान दिया।
Comments
Post a Comment