*जन जागृति सेवा संस्था द्वारा मुलुंड में नवरात्रोत्सव का आयोजन*

*जन जागृति सेवा संस्था द्वारा मुलुंड में नवरात्रोत्सव का आयोजन*
मुंबई-  जन जागृति सेवा संस्था द्वारा अमर नगर,मुलुंड में नवरात्रोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया l
   इस अवसर पर आयोजित माताजी की चौकी में सुप्रसिद्ध गायिका प्रिया मिश्रा और उनकी टीम ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया l
    इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह,
समाजवादी पार्टी के महासचिव रमाशंकर तिवारी,डॉ. सचिन सिंह,अनिरुद्ध दुबे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l
   माताजी की चौकी में भाई जगताप (विधायक ), चरण सिंह सप्रा(कार्याध्यक्ष -मुंबई कांग्रेस ),सचिव-किशोर मुंडेकल, शिवसेना युवा नेता राजोल संजय पाटील,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विट्ठल सातपुते, राकेश राघवन, समाजसेवी शिवा सिंह उपस्थित रहे l
    आयोजक सुखराम शुक्ला (संस्थापक अध्यक्ष ), मुकेश दुबे 
(उपाध्यक्ष ), भरत चौबे (सचिव )अजय राय (कोषाध्यक्ष )ने अतिथियों का शाल, पुष्पगुच्छ,प्रसाद प्रदान कर सत्कार किया l
    नवरात्रोत्सव के सफल आयोजन में अखिलेश मिश्रा, मनीष ठक्कर, कृष्णा पाण्डेय, सुनील मंडल, सूरज शुक्ला, हरिओम तिवारी, विजय जाधव, दिव्यांश दुबे, अर्जुन सिंह, विकास सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ l

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न