ट्रिपल हत्याकांड को लेकर शोकाकुल परिवार से मिला लोजपा का प्रतिनिधिमंडल

ट्रिपल हत्याकांड को लेकर शोकाकुल परिवार से मिला लोजपा का प्रतिनिधिमंडल
जौनपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ग्राम मोहम्मदपुर कांध, थाना जफराबाद शोकाकुल परिवार से मिला, जहां 25 मई को अनुसूचित जाति के लालजी राम तथा उनके दोनों पुत्रों की भारी हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी।शोकाकुल परिवार से मिलकर प्रतिनिधि मंडल ने शोक संवेदना व्यक्त की। प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने सदर उपजिलाधिकारी से टेलीफ़ोन से वार्ता कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात की। 
राजीव पासवान ने परिवार वालों को आश्वासन दिया कि  वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तथा मुख्य सचेतक अरुण भारती को घटना से अवगत कराएंगे। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों में प्रदेश महासचिव तथा प्रवक्ता विकास पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष प्यारेलाल सरोज ,प्रदेश महासचिव जितेंद्र पासी, प्रदेश सचिव व प्रभारी जौनपुर प्रेम पासी , जिला अध्यक्ष जौनपुर रीता सरोज,शुभम पांडेय, ग्राम प्रधान काजू दूबे, पप्पू तिवारी , रिंकू यादव आदि का समावेश रहा।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती