*खून की कमी से पीड़ित महिला को प्रसव के दौरान परेशानी से बचाने हेतु भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति संस्था ने रक्तदान कर बचाई जान*
*खून की कमी से पीड़ित महिला को प्रसव के दौरान परेशानी से बचाने हेतु भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति संस्था ने रक्तदान कर बचाई जान*
रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा
जनपद- जौनपुर (डीहजहानियां) क्षेत्र के अमरनाथ उर्फ नन्हे शर्मा (धनियामऊ) की पुत्री को शेखर क्रांति हॉस्पिटल जौनपुर में प्रसव के दौरान आपरेशन करना पड़ा खून की कमी हो जाने से खतरा बढ़ गया था । लेकिन महिला के रिश्तेदार ब्लॉक सिकरारा कार्यकारिणी सदस्य दिनेश शर्मा ( छक्कन) पुत्र जोखन शर्मा ने पदाधिकारियो को गुहार लगाकर इस परेशानी से अवगत कराया । तभी आनन-फानन मे भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति के संस्था अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने श्री राम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड ब्लड कंपोनेंट सेंटर मछलीशहर से एक युनिट A पॉजिटिव ब्लड दिलवाकर पीड़ित महिला का जीवन बचाया । इस सराहनीय प्रयास पर पीड़ित परिवार ने भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति की सराहना करते हुए कहा कि आज यह संस्था अपने नाई समाज के लिए बहुत ही नेक कार्य कर रहा है। पीड़ित परिवार ने संस्था में जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों से अपिल किया कि जब भी किसी भी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएं उस कार्यक्रम में जितना ज्यादा से ज्यादा हों सकें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। संस्था के सभी पदाधिकारियों ने जच्चा बच्चा के उत्तम स्वास्थ की कामना किया ।
Comments
Post a Comment