हिंदुत्ववादी भाजपा नेता रवि व्यास को जान से मारने की धमकी

हिंदुत्ववादी भाजपा नेता रवि व्यास को जान से मारने की धमकी
भायंदर। मीरा भायंदर के हिंदुत्ववादी भाजपा नेता तथा 145 विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास को अज्ञात विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी देते हुए एक विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल मामले से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने उनसे धार्मिक स्थल मामले से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा है कि यदि उन्होंने धार्मिक स्थल मामले से खुद को दूर नहीं रखा तो उनके साथ-साथ उनके परिवार वालों को भी खत्म कर दिया जाएगा। मामले की गंभीरता देखते हुए रवि व्यास ने तत्काल पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी तथा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी। ज्ञातव्य हो कि कट्टर हिंदूवादी नेता की छवि वाले रवि व्यास हमेशा  अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। उनका साफ कहना है कि इन्हीं अवैध धार्मिक स्थलों का संरक्षण लेकर असामाजिक तत्व आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं ।काफी अर्से से वे भायंदर पश्चिम के उत्तन में बनी एक अवैध दरगाह के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। रवि व्यास ने इस अवैध दरगाह को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। समझा जाता है कि इन्हीं कारणों के चलते उन्हें यह धमकी मिली है। रवि व्यास ने कहा कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हिंदुत्व और हिंदुस्तान की रक्षा के लिए वे अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती