*राजनरायन यादव(राजू मास्टर) ने कराया श्री शंकर देव स्थान पर हरिकिर्तन*
*राजनरायन यादव(राजू मास्टर) ने कराया श्री शंकर देव स्थान पर हरिकिर्तन*
जहानगंज (आजमगढ़): जहानगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुतुबपुर (बदनपुर) के समाज सेवक राजनारायण यादव उर्फ राजू मास्टर ने मनोकामना पूर्ण होने पर ग्राम सभा बडौ़रा बुजुर्ग के विद्यालय प्रांगण में स्थित श्री शंकर देव स्थान पर हरि कीर्तन एवं पूजा पाठ किया।
भक्ति मय वातावरण में संपन्न हरि कीर्तन में राजनरायन यादव के पारिवारिक सदस्यों के साथ ही उनके करीबी एवं ईस्ट मित्र भी शामिल हुए।
हरि कीर्तन (दुर्गा शंकर सीता राम) के अवसर पर अपनी मेहनत की बदौलत समाज में प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त करने वाले कुतुबपुर(बदनपुर) के देवचंद यादव के दोनों पुत्र दिनेश यादव एवं अनिल यादव, शिवकुमार यादव, मानसिंह यादव, बहादुर यादव, शिवपूजन यादव, रामनारायन यादव, गोविंद यादव, सुनील यादव, सोनू यादव, विजय राजभर, संजय यादव, बृजेश यादव 'पिंटू', सतीश यादव, कमलेश यादव, जितेन्द्र यादव,'प्रधान' सहित दर्जनों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया ।
Comments
Post a Comment