यूजीसी ने श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज को दी स्वायत्तता

यूजीसी ने श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज को दी स्वायत्तता
भायंदर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मीरा रोड पूर्व स्थित श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज की उत्कृष्ट शिक्षा, नवाचार तथा प्रभावशाली संचालन व्यवस्था को देखते हुए इसे स्वायत्तता प्रदान की गई है। कॉलेज अब अपने तरीके से परीक्षा लेने तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्था को लागू करने के लिए स्वतंत्र है। कॉलेज को मिली इस उपलब्धि ने कॉलेज प्रशासन, शिक्षण व्यवस्था तथा छात्र-छात्राओं के साथ उनके मां-बाप को भी खुश कर दिया है। राहुल एजुकेशन के  चेयरमैन लल्लन तिवारी, सचिव राहुल तिवारी, सहसचिव कृष्णा तिवारी तथा सीओओ उत्सव तिवारी ने इसे गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए खुशी जाहिर की है। कॉलेज में कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग समेत अनेक प्रकार की डिग्री से जुड़ी शिक्षा दी जाती है।

Comments

  1. Continuously moving on the path of progress💐🌹🌻

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती