संस्कृत के प्रकांड विद्वान परमानंद तिवारी का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान

संस्कृत के प्रकांड विद्वान परमानंद तिवारी का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान
जौनपुर। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा संस्कृत के प्रकांड विद्वान तथा भागवत कथा के मर्मज्ञ पंडित परमानंद तिवारी का बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित बड़सरा गांव में उनके पैतृक निवास पर सम्मानित किया गया। बीएमसी के पूर्व प्रधानाध्यापक राम अनंद पांडे ने संस्था की तरफ से शॉल और धार्मिक पुस्तक द्वारा उनका सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, समाजसेवी सदानंद तिवारी, कुमुदेश कांत तिवारी, अखिलेश तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। 85 वर्ष की उम्र में भी परमानंद तिवारी पूरी तरह से सक्रिय हैं। उन्होंने 34 वर्ष तक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, खुटहन में शिक्षण कार्य किया। अपने जीवन काल में अब तक वे सैकड़ो स्थान पर भागवत कथा कह चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती