चंद्रमणि उपाध्याय की सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न

चंद्रमणि उपाध्याय की सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक स्कूल, केतकीपाड़ा दहिसर के आदर्श शिक्षक चंद्रमणि उपाध्याय का आज सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उप उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र ने की। उन्होंने उपाध्याय की लंबी शैक्षणिक सेवाओं की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में नेचुरा हिल्स के निदेशक डॉ. नागेश पांडे तथा फिल्म निर्देशक धरम पाजी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन आचार्य गुलाबधर पांडे ने किया। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका शैला पाण्डेय, गंगा परिहार, प्रणिता फोफड़े, मोहिनी, स्वेता संखे, श्वेता संखे, मानसी मोहन म्हात्रे, सिरकर, ज्ञानी विश्वकर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। मनपा शिक्षक के रूप में 32 वर्षों तक सेवा करने वाले उपाध्याय एक अच्छे पत्रकार के रूप में भी जाने जाते  हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती