उत्तर भारतीय संगम का रजत जयंती समारोह*

*उत्तर भारतीय संगम का रजत जयंती समारोह*
मुंबई- मुलुंड की सामाजिक,सांस्कृतिक व धार्मिक  संस्था  *"उत्तर भारतीय संगम"* के स्थापना के 25 वर्ष पुर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन रविवार दिनांक 27.4.2025 को शाम 6 बजे से जी.एस.शेट्टी सेंट्रल हाॅल,नेताजी सुभाष रोड,जवाहर टाकीज के पास,मुलुंड प.पर किया गया है।
  संगम के अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी एवम संयोजक डॉ.बाबूलाल सिंह ने बतलाया है कि इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में अबू आसीम आजमी(अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ,विधायक), कांग्रेस नेता राकेश शेट्टी,समाजवादी पार्टी के
नेता राजेन्द्र बहादुर यादव,दिनेश यादव,रफीक सैय्यद,बृजनाथ यादव उपस्थित रहेंगे।
सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक राजकुमार यदुवंशी गीत संगीत का मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
   सह संयोजक डॉ.सचिन सिंह,अब्दुल जे.खान, अभयराज यादव,अनिल यादव,के.डी.यादव,बॉबी शर्मा एवं अनिरुद्ध दूबे ने सभी से इस अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती