*गुड़ी पाडवा (हिंदू नव वर्ष) पर समाज सेवकों का सम्मान*
*गुड़ी पाडवा (हिंदू नव वर्ष) पर समाज सेवकों का सम्मान*
मुंबई- श्रीराम नगर बाल मित्र मंडल द्वारा गुड़ी पाडवा (हिंदू नव वर्ष) पर दीपोत्सव,गुड़ी पूजन,रंगोली एवम सत्यनारायण की महापूजा का आयोजन श्रीरामनगर,पी.के.रोड़,मुलुंड प. पर किया गया।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाज सेवक डॉ.
बाबूलाल सिंह,डॉ.सचिन सिंह (अध्यक्ष युवा ब्रिगेड एसोसिएशन),ब्रिजेश सिंह,शिवसेना शिंदेगट के अध्यक्ष जगदीश शेट्टी,शिवसेना (उ.बा.ठा.के उप
विभाग प्रमुख) दिनेश जाधव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अतिथियों का सम्मान शाल एवं पुष्पगुच्छ देकर दीपक सकपाल(अध्यक्ष),विलास मोरे(महासचिव),रविन्द्र नाडकर,दीपक नारकर,अनंत कोलंबे,अशोक शेटे,मंगेश नलावडे,सलाहकार प्रकाश म्हादलेकर,ज्ञानेश्वर मोरे,शिवाजी खराडे ने किया।
Comments
Post a Comment