*एम.टी.अग्रवाल हास्पिटल के निजीकरण के विरोध में मुलुंड में जनांदोलन*
*एम.टी.अग्रवाल हास्पिटल के निजीकरण के विरोध में मुलुंड में जनांदोलन*
मुंबई- मुलुंड प. स्थित एम.टी.अग्रवाल मनपा हास्पिटल का पुनर्निमाण मुंबई मनपा द्वारा 300 करोड़ से भी अधिक खर्च कर 8वर्षों में बहुमंजिला बनवाया गया।
परन्तु इमारत बनते ही उसके निजीकरण का प्रयास भाजपा सरकार के इशारे पर मुंबई मनपा प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया।
सरकार एवं मनपा के इस निर्णय के विरोध में महाविकास आघाड़ी के सभी दलों द्वारा कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी के नेतृत्व में बुधवार दिनांक 2.4.25 को प्रात: 11बजे जनांदोलन के रूप में विशाल मोर्चा राकेश शेट्टी के कार्यालय,जवाहर टाकीज के पास,मुलुंड प. से मनपा कार्यालय टी वार्ड पर निकाला जाएगा।
इस जनांदोलन में सामाजिक संस्थायें एकता एन.जी.ओ.,युवा ब्रिगेड एसोसिएशन,समता हाकर्स युनियन,कुणबी समाज विकास संघ,महानगरी मित्र मंडल सहित कई संस्थाओं के लोग हिस्सा लेकर निजीकरण का विरोध करेंगे।
*कांग्रेस नेता राकेश शेट्टी* ने कहा है कि भाजपा की नीति *चंदा दो,धंधा लो* हम मुलुंड में नहीं चलने देंगे।
Comments
Post a Comment