सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामफेर यादव का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामफेर यादव का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान
जौनपुर। नेपाल नगर इंटर कॉलेज, मई ,जौनपुर के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल रामफेर यादव का आज मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित शाहपुर सानी गांव में उनके आवास पर सम्मान किया गया। संस्था के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अवधेश यादव, पूर्व प्रधान संजीव यादव, हृदय नारायण सिंह, सुभाष सिंह, सोनू सिंह, अशोक सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। श्री यादव ने 1987 में व्यायाम शिक्षक के रूप में इस विद्यालय में नियुक्त हुए। 2023 में प्रमोशन द्वारा प्रधानाचार्य बने। अपने विद्यार्थी जीवन में वे कबड्डी और वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती