श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
भाईंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ के डीएलएलई विभाग द्वारा वोकार्ड हॉस्पिटल के सौजन्य से आज मुफ्त चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। करीब 200 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में राहुल एजुकेशन की सह सचिव श्रीमती कृष्णा राहुल तिवारी के  अलावा प्रशासकीय अधिकारी श्रीदेवी एमएन उपस्थिति रही। लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि का मुफ्त परीक्षण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल विकास तिवारी,  डॉ अमिता दुबे, डॉ कीर्ति दुबे, सुश्री पूजा शिवहरे, मनीषा पाठक , एडमिन प्रवीण पांडे तथा पूरे स्टाफ का अच्छा सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती