त्रिवेणी साहित्य संगम की यादगार कविगोष्ठी संपन्न
त्रिवेणी साहित्य संगम की यादगार कविगोष्ठी संपन्न
मुंबई
साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था त्रिवेणी साहित्य संगम की यादगार कविगोष्ठी ब्यूमाऊंट टावर बी रुपम थिएटर,सायन (पूर्व) में बुधवार दिनांक 18 दिसंबर 2024 को संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ गज़लकार एडवोकेट रेखा किंगर रोशनी ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि साहित्यकारों में कवियत्री आभा दवे,कवियत्री शोभा स्वप्निल खंडेलवाल,ईप्सा खंडेलवाल एवं साहित्य सेवक संतोष खंडेलवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।कवि गोष्ठी का शुभारंभ आभा दवे ने सरस्वती वंदना एवं मां दुर्गा स्तुति से किया।उपस्थित सभी साहित्यकारों ने नववर्ष एवं वर्तमान हालात पर काव्य पाठ करते खूब वाहवाही बटोरी।अंत में मोहित संतोष खंडेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment