न्यायिक मजिस्ट्रेट का जनपद में प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित
न्यायिक मजिस्ट्रेट का जनपद में प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित
जौनपुर। ग्रामसभा मोकलपुर, मड़ियाहूॅं निवासी-मनुज कृष्ण मिश्र का चयन न्यायिक मजिस्ट्रेट पद पर हुआ था जनपद आगमन पर ग्राम लखेसर पंचायत भवन परिसर में भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।इस मौके पर डॉक्टर संतोष सिंह, पं.शारदा प्रसाद दुबे, ग्राम प्रधान निशा तिवारी, मनोज यादव, शिक्षक शैलेंद्र तिवारी, अधिवक्ता चंद्रप्रकाश दुबे, सत्य प्रकाश दुबे, नीरज यादव, डाॅ. राकेश मिश्रा बंटू गुरु उपस्थित रहे । मजिस्ट्रेट महोदय ने अपने उद्बोधन में न्यायिक क्षेत्र में हो रहे सुधारो पर संबोधन दिया ।अपने बच्चों को ज्यूडिशरी परीक्षाओं में सफल होने का तरीका बताया।उन्होंने जौनपुर को ज्ञान और बौद्धिक क्षमताओं से भरा हुआ क्षेत्र बताते हुए कहा कि यहां के लोग पूरी दुनिया में अपनी मेधा से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। अपने सम्मान समारोह को लेकर उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment