स्व. श्रीमती भगवती नरसिंह दुबे(माँ जी) का तृतीय पुण्यस्मरण

स्व. श्रीमती भगवती नरसिंह दुबे(माँ जी) का तृतीय पुण्यस्मरण

नालासोपारा :स्वर्गीय श्रीमती भगवती नरसिंह दुबे ( माँ जी) के तृतीय पुण्यस्मरण पर नालासोपारा पूर्व दुबे इस्टेट में आयोजित अखंड हरिकिर्तन, श्रद्धांजलि, भजन संध्या एवं भंडारा में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली एवं मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह ने हिस्सा लिया। इस मौके पर श्यामप्रसाद दुबे, डॉ ओमप्रकाश दुबे, जयप्रकाश दुबे, अमित दुबे उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

न्यायिक मजिस्ट्रेट का जनपद में प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित