स्व. श्रीमती भगवती नरसिंह दुबे(माँ जी) का तृतीय पुण्यस्मरण
स्व. श्रीमती भगवती नरसिंह दुबे(माँ जी) का तृतीय पुण्यस्मरण
नालासोपारा :स्वर्गीय श्रीमती भगवती नरसिंह दुबे ( माँ जी) के तृतीय पुण्यस्मरण पर नालासोपारा पूर्व दुबे इस्टेट में आयोजित अखंड हरिकिर्तन, श्रद्धांजलि, भजन संध्या एवं भंडारा में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली एवं मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह ने हिस्सा लिया। इस मौके पर श्यामप्रसाद दुबे, डॉ ओमप्रकाश दुबे, जयप्रकाश दुबे, अमित दुबे उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment