केजे खिलनानी विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में नव साक्षरता अभियान का आयोजन

केजे खिलनानी विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में नव साक्षरता अभियान का आयोजन
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक समिति ने माहिम स्थित के.जे. खिलनानी विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय संस्थान का दौरा किया। संस्थान ने साक्षरता और भारत को बदलने में इसके योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नव साक्षरता अभियान का आयोजन किया। संस्थान को पुणे में शिक्षा निदेशालय के सहायक परियोजना अधिकारी  सचिन अनंत कवालसे जैसे गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला, जिन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और इसके प्रभावी कार्यान्वयन पर अमूल्य  जानकारी  एवं सुझाव दिए। यह कार्यक्रम प्राचार्य चांदनी सीतलानी की एक पहल थी, जिन्होंने सहस्राब्दी विकास लक्ष्य के हिस्से के रूप में साक्षर भारत विकसित भारत को साकार करने के लिए हितधारकों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में  न्यासी ईश्वर खिलनानी ने भी भाग लिया, जिन्होंने लोकतंत्र को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में साक्षरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ठोस प्रयासों का आह्वान किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

न्यायिक मजिस्ट्रेट का जनपद में प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित