हिंदी हाई स्कूल घाटकोपर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न

हिंदी हाई स्कूल घाटकोपर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न
मुंबई : घाटकोपर पश्चिम स्थित हिंदी विद्या प्रचार समिति द्वारा संचालित हिंदी हाई स्कूल घाटकोपर में मंगलवार दिनांक 17 दिसंबर 2024 को साबू सभागृह में वार्षिक पारितोषिक वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र सिंह (अध्यक्ष,हिंदी विद्या प्रचार समिति) तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.बलवंत सिंह( शिक्षक, आर. पी .मंगला हाई स्कूल,थाने) उपस्थित हुए । मुख्याध्यापक  राजेंद्र सिंह  द्वारा विद्यालय के वार्षिक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। शैक्षणिक और खेलकूद तथा अंतर विद्यालयीन प्रतियोगिताओं में मिली विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी गई।विगत वर्षों में एस.एस.सी. और अन्य कक्षाओं में प्रतिभा संपन्न विद्यार्थियों को नगद धनराशी तथा  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। माननीय अध्यक्ष द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया गया।  मुख्य अतिथि  द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन पर्यवेक्षिका  ननिता भामरी तथा शामल खानविलकर ने कुशलता पूर्वक संपन्न किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

न्यायिक मजिस्ट्रेट का जनपद में प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित