काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आधुनिक वैज्ञानिक मशीनों को देख विस्मित हुए छात्र
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आधुनिक वैज्ञानिक मशीनों को देख विस्मित हुए छात्र
जौनपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिहियां के छात्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंसेज के फिजिक्स डिपार्टमेंट में आधुनिक वैज्ञानिक मशीनें और उसके चमत्कार देख अचंभित रह गये। उक्त विद्यालय के हाईस्कूल की दो दर्जन छात्राओं को शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उक्त विश्वविद्यालय ले जाया गया था। प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने बताया कि छात्रों को सबसे पहले विश्वविद्यालय में सूक्ष्मदर्शी दिखाया गया।जिसका इस्तेमाल नमूने को ढाई लाख गुना बड़ा करके देखा जा सकता है। न्यूक्लियर फिजिक्स प्रयोगशाला में अल्फा,बेटा,गामा रेंज के नापने वाले उपकरणों से परिचित कराया गया। हाइड्रोजन गैस से चलने वाली बाइक, जनरेटर और गैस चूल्हा छात्राओं के लिए कौतूहल बना रहा। छात्रों को हवा में मौजूद नाइट्रोजन गैस को लिक्विड नाइट्रोजन बदलने की प्रक्रिया को प्रैक्टिकली दिखाया गया। विज्ञान के इन बड़े बड़े चमत्कारों को देख छात्रों में कौतूहल के भाव के साथ साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरित दिखाई दिए।
Comments
Post a Comment