राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटिजन्स नीड़ क्लब द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालयीय बु‌द्धि परीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।



राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटिजन्स नीड़ क्लब द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालयीय बु‌द्धि परीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।
पालघर, जिले के बोईसर नगर के पूर्व धनानि नगर महावीर नगर स्थित आशादीप विद्यामन्दिर हाईस्कूल में राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटिजन्स नीड़ क्लब (केसीएन क्लब राष्ट्रीय कमेटी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र कमेटी द्वारा 16 दिसम्बर दिन सोमवार सुबह 10 बजे विजय दिवस के उपलक्ष्य में मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन हेतु अंतर वि‌द्यालय बु‌द्धि परीक्षण परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। विदित हो कि जिले के वि‌द्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे मेधावी छात्रों के मानसिक उन्नति व परीक्षण हेतु राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटीजन्स नीड क्लब द्वारा अतर विद्यालयीय बु‌द्धि परीक्षण परीक्षा 2024 (इंटर स्कूल आई क्यु टेस्ट इक्जाम) का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जिसमे बालक बालिका वर्ग के मेधावी छात्रों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्ति पर पारितोषिक व सम्मान चिन्ह, प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यातिथि संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक एडवोकेट शोभनाथ त्रिपाठी द्वारा संस्थापिका के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर  व दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पदाधिकारी शैलेंद्र मिश्र ने किया। इसी क्रम में आयोजन में 9वीं से 10वीं तक के बालिकाओं के बौद्धिक क्षमता परीक्षण प्रतियोगिता में आराध्या मिश्र , रीना अनिल वर्मा, श्रुति अनिल झा व बालको में अनुराग एस पाण्डेय, वात्सल्य मिश्र , जितेंद्र प्रजापति को  प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
छोटे बच्चों की प्रतियोगिता 6 वीं से 8 वीं तक के बालिकाओं में काजल पासवान, रश्मि शक्ति शरण पाण्डेय, अंसारी नज़रिन सगीर अहमद व बालको में मोहम्मद फुरकान खालिद, दिगपाल दुर्गा पी त्रिपाठी , शोएब शेख  को  प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षण प्रक्रिया में जुनेद कुरैशी व अभिजीत मिश्र का विशेष सहयोग रहा व कुल 53 मेधावी छात्रों ने परीक्षा दी। कार्यक्रम के अंतिम दौर में बच्चों ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम महाराष्ट्र प्रदेश कमेटी कोंकड़ मण्डल व जिला कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में सम्पन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नँदन मिश्र त्यागी ने बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य सहित संस्कृति और संस्कार को सुंदर बनाने हेतु बेहतरीन टिप्स दिए। 
कार्यक्रम में सहयोगी सस्थाओं में परीक्षा केंद्र आशादीप वि‌द्यालय हाईस्कूल, जिलापरिषद स्कूल धनानी नगर, मौरा सूजन शिक्षण संस्थान बोईसर केंद्र, जय योगेश्वर गुरुकुल विद्यापीठ एन्ड प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र बोइसर   का सहयोग रहा। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में संस्था के  इम्तेयाज खान, विश्वजीत सिंह, बैजनाथ महतो , आनन्द दुबे, अरविंद दुबे, वीरेंद्र साहू जयंती महतो, उमेश महतो सहित विद्यालय के शिक्षक ओमप्रकाश तिवारी, सहित अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहें।कार्यक्रम के अंत में मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र मेश्राम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

न्यायिक मजिस्ट्रेट का जनपद में प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित