गाँव की महिलाओं की प्रगति से ही भारत की समृद्धि सम्भव – कप्तान सिद्धान्त
गाँव की महिलाओं की प्रगति से ही भारत की समृद्धि सम्भव – कप्तान सिद्धान्त
जौनपुर। नारी संगठनों एवं ग्रामीण एनजीओ के तत्वाधान में बदलापुर विधानसभा, जौनपुर के बहरीपुर, रतासी में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला में प्रदेश के कई सामाजिक संगठनों के प्रमुख व जनपद के लोकप्रिय शिक्षक व सोशल मोटिवेटर कप्तान सिद्धान्त ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को बहुआयामी विकास के जमीनी तरीकों पर विस्तार से सम्बोधित करते हुए जागरूक किया। कप्तान सिद्धान्त ने नारी शक्ति वन्दन अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मिशन शक्ति योजना,महिला स्वावलंबन योजना, शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अत्याचार निवारण अनुदान योजना,महिला हेल्पलाइन सहित भारतीय महिलाओं के सम्मान व सशक्तिकरण की दिशा में सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब डॉ०भीमराव अम्बेडकर व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बेहद महत्वपूर्ण प्रयासों पर भी बृहद प्रकाश डाला। ग्रामीण विकास समिति के सचिव महन्थराज राकेश राव मोनू परियोजना समन्वयक,नारी संघ अध्यक्ष संगीता, नीलम,रेशमा ने भी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण पर अपने जोशीले विचार दिये।इस दौरान कुसुम, अन्जू, संगीता, रामकृष्ण मौर्य,विवेक विश्वकर्मा, हजारा बेगम,राजकुमारी, अनीता सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं। संचालन शिवकुमार ने किया।
Comments
Post a Comment