पूर्व प्रवक्ता तथा समाजसेवी हरिहर सिंह के निधन से शोक की लहर

पूर्व प्रवक्ता तथा समाजसेवी हरिहर सिंह के निधन से शोक की लहर 
जौनपुर। नेशनल इंटर कॉलेज, पट्टी नरेंद्रपुर के पूर्व प्रवक्ता तथा वरिष्ठ समाजसेवी हरिहर सिंह का कल शाम नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। आज सुबह पंचवटी नासिक में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पौत्र राहुल सिंह ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर अरविंद सिंह, गौरव सिंह, अनिल सिंह ,रमेश पांडे, एनएन सिंह,राजन सिंह, रामानुज सिंह, स्वेताभ सिंह, गोपाल यादव, राम मौर्य शिक्षक नेता केके सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। वे अपने पीछे तीन पुत्र राजेश सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह और एक पुत्री साधना सिंह समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनके पुत्र तथा शिक्षक नेता रहे अरविंद सिंह ने बताया कि सारे कार्यक्रम पट्टी नरेंद्रपुर स्थित उनके घर पर किया जाएगा। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्रा, शिक्षक नेता नरेंद्र सिंह , शिक्षक नेता योगेंद्र सिंह, शिक्षक सभा के महासचिव शरद सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, उपेंद्र राय, रघुवीर शरण सिंह, अशोक सिंह, आरपी सिंह समेत अनेक लोगों ने हरिहर सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

न्यायिक मजिस्ट्रेट का जनपद में प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित