*भांडुप में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन*

*भांडुप में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन*
मुंबई - श्री नारायण सेवा समिति भांडुप द्वारा श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 15 दिसंबर से 21दिसंबर तक शाम 6बजे से 8बजे तक जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी नारायनानंद तीर्थ (काशी धर्म पिठाधिश्वर -रामेश्वर मठ )द्वारा नित्यानंद मंदिर प्रांगण, भांडुप प. पर 
 प्रभु श्री राम की लीलाओ का वर्णन किया जा रहा है l
    इस अवसर पर सारिका मंगेश पवार (मा. नगरसेविका ), डॉ. रमेश सिंह, अजय पटेल,प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l
   कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र दुबे,एड. संतोष सिंह, इंद्रजीत तिवारी, समरजीत मिश्रा, शैलेश तिवारी,सुभाष यादव, कृष्णकांत तिवारी हैँ l
     रामकथा श्रवण हेतु भांडुप की 
श्रद्धालु जनता की भारी भीड़ उमड़ रही है l

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

न्यायिक मजिस्ट्रेट का जनपद में प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित