मीरा-भायंदर भाजपा युवा मोर्चा के दोबारा सचिव बने विवेक चौबे

मीरा-भायंदर भाजपा युवा मोर्चा के दोबारा सचिव बने विवेक चौबे
भायंदर। महाराष्ट्र की सत्ता में जोरदार वापसी करनेवाली भाजपा ने आगामी मनपा चुनाव के मद्देनज़र अपने संगठनों क़ो मजबूत करना शुरू कर दिया है। उसी क्रम में शहर के तेजतर्रार युवा नेता विवेक चौबे क़ो दोबारा भाजपा युवा मोर्चा जिला सचिव का दायित्व सौंपा गया है। ग़ौरतलब है कि विवेक चौबे शहर के युवाओं में काफ़ी लोकप्रिय चेहरा है और भाजपा इन्ही चेहरों की बदौलत आगामी मनपा चुनाव फ़तेह करना चाहती है।
अपनी नियुक्ति पर विवेक चौबे ने कहा कि "प्रदेश के सर्वोच्च नेता व महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ,महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, महाराष्ट्र राज्य के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह,विधान परिषद सदस्य प्रवीण भाऊ दरेकर , प्रदेश सचिव एड अखिलेश चौबे ,145 मीरा-भाईंदर विधानसभा के विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से व जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा,145 विधानसभा अध्यक्ष एड रवि व्यास  व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंकज पांडे (दरोगा) के नेतृत्व में जो मुझे पुनः युवा मोर्चा जिला सचिव का जो दायित्व सौंपा गया है मैं उसपर पूरी ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करूंगा व आगामी मनपा चुनाव के मद्देनज़र आज से ही बड़ी संख्या में युवाओं क़ो पार्टी से जोड़ने का कार्य करूँगा"।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

न्यायिक मजिस्ट्रेट का जनपद में प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित