जयंत बने महाराष्ट्र चैंपियनमहाराष्ट्र राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024-25 में ठाणे के जयंत कैलाश यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ

जयंत बने महाराष्ट्र चैंपियन

महाराष्ट्र राज्य स्तरीय  आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024-25 में ठाणे के जयंत कैलाश यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में आयोजित जयंत  70 किलो  भार गट में  ठाणे  की ओर से प्रनिधित्व  कर रहे थे । जयंत कैलाश यादव सरोज- बड़ेवर, केराकत, जौनपुर के मूल निवासी हैं। राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जयंत को मुंबई से लेकर जौनपुर तक बधाई मिल रही है। 
इस अवसर पर समाजसेवी  डॉ.  बाबूलाल सिंह, डॉ. सचिन सिंह,वरिष्ठ पत्रकार गिरीश यादव, अखिल भारतीय यादव महासभा के मुंबई अध्यक्ष एड.  किलाचंद यादव, महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव,साहित्यकार रामअवतार यादव,सत्यनारायण पांडे,डॉ.अमर यादव,   हरेंद्र सहदेव यादव, पूर्व प्रधानाचार्य गिरधर यादव, माता प्रसाद यादव, उद्योगपति गुलाब यादव ,विनय शर्मा 'दीप', संदीप सिंह, दया पाल, सहित अनेक लोगों ने जयंत के पिता कैलाश यादव, माँ संगीता यादव,परिवार के अग्रज फूलमन यादव, रामवचन यादव और शिववचन यादव सहित संपूर्ण परिवार  को बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

न्यायिक मजिस्ट्रेट का जनपद में प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित