कर्राटे चैंपियन एवार्ड में मुंबई के 17 बच्चों ने गोल्ड मेडल जीतकर मारी बाजी

कर्राटे चैंपियन एवार्ड में मुंबई के 17 बच्चों ने गोल्ड मेडल जीतकर मारी बाजी 
मुंबई
महानगर के कुंगफू एवं कराटे के ग्रैंड मास्टर,नेपाल एवं चीन से प्रशिक्षण प्राप्त प्रसिद्ध प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर, टेन्थ डिग्री,ब्लैक बेल्ट,एशियन गोल्ड मेडलिस्ट दिलीप केशव जाधव को बेस्ट जज,बेस्ट कोच,बेस्ट रेफ़री सम्मान प्राप्त हैं। 35 वर्षों के प्रशिक्षण के दौरान दिलीप जाधव को कोंकण रत्न सम्मान प्राप्त हुआ है। ऐसे प्रशिक्षक के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों ने विगत रविवार 8 दिसंबर 2024 को युवा उमंग फाउंडेशन भारत के तत्वाधान में आयोजित बिगेस्ट अवॉर्ड शो प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 में हिस्सा लिया। जिसमें 17 प्रतिभागी बच्चों ने स्वर्ण पदक (Gold medal) जीतकर बाजी मारी। जिनमें शौर्या शशिकांत नर,अदिति,दण्यशा महामुणकर, माही पाटिलमाही बेडेकर, ब्रिदा सोनी, सिया वीर,श्रृजा पोशम,तिस्सा सावंत, स्वरा गावड़े,आयुश,वियांश बेडेकर, वीर पवार, दिशा बोदाडे,आरुष बोदाडे,श्रवण जाधव एवं नितिन सावंत स्वर्ण पदक विजेता रहे।दिलीप जाधव से प्रशिक्षण प्राप्त मुंबई,थाने, नवी मुंबई एवं रायगढ़ के दर्जनों बच्चों ने महाराष्ट्र सहित विदेशों में आयोजित प्रतियोगिताओं में स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया है।उक्त 17 बच्चों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जिसकी खबर बच्चों के माता-पिता एवं नवी मुंबई के खेल प्रतियोगिता प्रेमियों ने सुना तो प्रशिक्षक सहित  बच्चों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां देने प्रशिक्षण स्थल बौद्ध विहार सारनाथ,विचुंबे पोलिस चौकी नाका,पनवेव प्रांगण पर पहुंचे।स्वर्ण पदक विजेता बच्चों से गौरवान्वित होकर प्रशिक्षक दिलीप जाधव ने विचुंबे पोलिस चौकी के क्षेत्र में स्थित सारनाथ बौद्ध विहार के व्यवस्थापक, अभिभावकों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए हौसला आफजाई किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

न्यायिक मजिस्ट्रेट का जनपद में प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित