विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन*

*विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन*
मुंबई:विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि निर्माण करने  हेतु सांताक्रूज़ पूर्व वाकोला के पाठक हायस्कूल में  शिक्षण विभाग पश्चिम  की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 3 से 5  दिसंबर  2024  तक की गई है। 
विज्ञान प्रदर्शनी का विषय है ' भविष्य के लिए सदैव  विज्ञान एवं तकनीकी ' ।इस विषय से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किये जायेंगे।  प्रदर्शनी को देखने का आग्रह आयोजकों द्वारा किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न