नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान द्वारा कवि सम्मेलन संपन्न

नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान द्वारा कवि सम्मेलन संपन्न 
ठाणे
साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्थान नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में आनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने किया तथा आयोजन राष्ट्रीय उप सचिव सीमा नयन,संरक्षिका ममता राजपूत हीर,सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर,उप सचिव योगेश बहुगुणा योगी,उपाध्यक्ष प्रीतम श्रावस्तवी, कोषाध्यक्ष दिवाकर सिंह प्रबल, संयोजिका नूतन सिंह कनक,सह संयोजिका ममता सिंह अनिका ने किया।संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि आमंत्रित साहित्यकारों में भिनगा श्रावस्ती उत्तर प्रदेश से गीतकार दधिबल सिंह, श्रावस्ती से महेश कुमार मिश्र मानव एवं नसरुल्लागंज - भैरुंदा से दिनेश नागरे व्याकुल की विशेष उपस्थिति रही।मंच का खूबसूरत संचालन श्रीमती नूतन सिंह कनक ने किया।उपस्थित सभी साहित्यकारों ने गीत,मुक्तक,छंद एवं गजल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न