वर्दी वाले वीर जवानों से युवाओं को मिलती है प्रेरणा – डॉ अनील काशी मुरारका

वर्दी वाले वीर जवानों से युवाओं को मिलती है प्रेरणा – डॉ अनील काशी मुरारका
मुंबई। मुंबई में 26 /11 को हुए आतंकी हमले में  मारे गए पुलिस के वीर जवानों को याद करते हुए  एम्पल मिशन-मीराकैम इंडस्ट्रीज़ की तरफ से इन जवानों का सम्मान समारोह गोरेगांव नेस्को ग्राउंड में आयोजित किया गया। संस्था के चेयरमैन डॉ अनील काशी मुरारका ने सबसे पहले शहीद पुलिस कर्मियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सरकारी प्रशासन विभाग में अच्छे कार्य करने वाले देश के नौजवानों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि इन वीर जवानों से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर भारत के कोने-कोने से आए हुए अनेक विशिष्ट लोगों का उनके सामाजिक और राष्ट्रीय योगदान के लिए उन्होंने सम्मान किया। कार्यक्रम में अनेक फिल्मी हस्तियों समेत राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न