*बिंद समाज विकास संघ ने 83 होनहार छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत*

*बिंद समाज विकास संघ ने 83 होनहार छात्र छात्राओं को किया  पुरस्कृत*
भदोही, 24 नवंबर 2024 दिन रविवार को बिंद समाज विकास संघ द्वारा आयोजित,युग निर्माण बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय,ग्राम,खेवखर, पोस्ट अभोली, जिला भदोही, उत्तर प्रदेश, में युग निर्माण सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सुचारू रूप से संपन्न हुई जिसमें लगभग 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें 83 मेधावी छात्रों को, साईकिल, स्कूल बैग,कलाई घड़ी, लंच टिफिन बॉक्स,मेडल, सर्टिफिकेट देकर, सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया प्रथम पुरस्कार, छात्रा कुमारी महिमा पुत्री छोटेलाल बिंद एवं द्वितीय पुरस्कार छात्र पवन कुमार पुत्र सूरज कुमार बिंद ने बाजी मारी,  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिंद समाज विकास संघ के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ सुजीत कुमार बिंद सहित, युवा सेना अध्यक्ष दिनेश कुमार बिंद, राष्ट्रीय सूचना मंत्री अरविंद कुमार बिंद,  भदोही जिला संगठन मंत्री मोहनलाल बिंद ,डॉ सुशील कुमार बिंद, प्रधानाचार्य रमाशंकर बिंद, अध्यापक रमाकांत बिंद, अशोक कुमार बिंद, विपिन कुमार, संजू यादव, सविता बिंद, समस्त अतिथिगण मौजूद रहे, कार्यक्रम का कुशल संचालन संघ के युवा सेना भदोही जिला अध्यक्ष राहुल कुमार बिंद ने किया, मुख्य अतिथि डॉ सुजीत कुमार बिंद ने कहा कि जिस तरह से संघ द्वारा एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं  का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके बुद्धि विवेक को मजबूत करने के लिए ऐसा कार्यक्रम हर जिले से लेकर शहरों तक यह संगठन कार्य कर रहा है संघ की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है, डॉ बिंद,ने कहा कि ऐसे संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उद्योगपतियों सहित सभी समाजसेवियों को आगे आना चाहिए, और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि ऐसी उच्च सोच जैसे संगठनों को आगे बढ़ाया जा सके और देश एवं छात्र-छात्राओं के भविष्य को मजबूत बनाया जा सके, आए हुए सभी छात्र-छात्राओं  एवं अभिभावकों ने संघ तथा कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न