500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर डॉ द्रिगेश यादव ने मनाया जन्मदिन

500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर डॉ द्रिगेश यादव ने मनाया जन्मदिन 
जौनपुर। पूर्वांचल में पड़ रही कड़ाके की ठंडी के बीच पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा श्रीपति इंटरनेशनल स्कूल, गनापुर के चैयरमैन डॉ द्रिगेश यादव ने कल शाम को रमदयालगंज बाजार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर अनोखे ढंग से अपना जन्मदिन मनाया। कंबल पानेवाले लोगों में बड़ी संख्या में मुसहर, दलित तथा अति पिछड़े वर्ग की महिलाएं शामिल रही। इस अवसर पर बिरहा लोकगीत गायक प्रेम प्रकाश यादव, राकेश पाठक, श्रेया यादव, तथा मिथुन माहिया ने अपने मधुर गीतों से उपस्थित लोगों को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व आयकर अधिकारी जगपत यादव, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार प्रमोद पांडे, फिल्म अभिनेता तथा गायक हंस राजू लाल, वासुदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्वांचल के प्रभारी सुनील कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आरजू बरनवाल, मुंबई सचिव विमलेश यादव कवि जौनपुरिया, संस्था के सक्रिय सदस्य झुल्लुर यादव, समाजसेवी रामजस यादव, चंद्रशेखर यादव, साहबलाल यादव आदि का समावेश रहा। आयोजक रवि यादव , विकास यादव बिंदुली तथा जिला पंचायत सदस्य, डॉ भूपेश कुमार ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। पूर्वांचल के विकास, आत्मनिर्भरता तथा रोजगार को लेकर डॉ द्रिगेश यादव लंबे अरसे से जमीनी लड़ाई लड़ रहे हैं। पूर्वांचल को हरा भरा बनाने की दृष्टिकोण से वे सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी चलाते रहे हैं। सौर ऊर्जा को घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में पिछले 10 वर्षों से सक्रिय हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न