काव्यसृजन परिवार व अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा व मशहूर कवि व लेखक शेखर त्रिपाठी जी का स्वागत व सम्मान समारोह संपन्न*

*काव्यसृजन परिवार व अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा व मशहूर कवि व लेखक शेखर त्रिपाठी जी का स्वागत व सम्मान समारोह संपन्न*
रा.साहित्यिक,सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन परिवार तथा अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई परिवार द्वारा संयुक्त रूप से हिंदी पखवाड़ा तथा सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 18 सितंबर 2024 को नजमा हेपतुल्ला सभागार,सांताक्रूज (पूर्व) मुंबई में  किया गया। इस शानदार कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने  माँ शारदे का पूजन,वंदन,माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कुसुम तिवारी जी ने माँ शारदे की शानदार वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस शानदार कार्यक्रम की अध्यक्षता हौंसिला प्रसाद"अन्वेषी" जी ने की। मुख्य अतिथि व सम्मान मूर्ति के रूप में श्री शेखर त्रिपाठी जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री ऋचा तिवारी जी,संकेत शिर्के जी,एड. राजीव मिश्र जी,कमलेश पाण्डेय तरुण जी व्यासपीठ पर मौजूद रहे। इस शानदार कार्यक्रम का शानदार संचालन प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी "अनमोल" जी ने किया। संस्था की तरफ से शेखर त्रिपाठी जी का,ऋचा तिवारी जी का,संकेत शिर्के जी का,एड राजीव मिश्र जी स्वागत शाल,श्रीफल,पुष्पगुच्छ व  भागवत गीता तथा सुन्दरकाण्ड प्रदान कर किया गया। इस सम्मान समारोह व हिंदी पखवाड़े  के अवसर पर एक शानदार काव्यगोष्ठी व वैचारिक प्रवाह का आयोजन भी किया गया। ओमप्रकाश तिवारी जी,अन्वेषी जी,श्रीधर मिश्र जी तथा विनय शर्मा दीप जी ने हिंदी विषय पर बहुत सुंदर रचनाएँ पढ़ीं तथा हिंदी की बारीकियों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर  सभी कवियों सर्वश्री "आत्मिक" श्रीधर मिश्र जी ", एड.राजीव मिश्र" मधुकर", कमलेश पाण्डेय तरुण जी, ओमप्रकाश तिवारी जी,नीलिमा दूबे पाण्डेय जी,किरण मिश्रा,अर्चना सिंह, रीता कुशवाहा,कुसुम तिवारी जी, बी एल शर्मा कुंवारा,सूर्यकांत शुक्ला,आर के भारद्वाज,अनिल शर्मा,राकेश मिश्रा,शारदा प्रसाद दूबे "शरदचन्द्र",विजय यादव,ताज मोहम्मद सिद्दीकी, जाकिर हुसैन रहबर,हीरालाल यादव,संदीप यादव, गुरुप्रसाद गुप्ता,नीतू पाण्डेय क्रांति आदि ने अपनी-अपनी विविध प्रकार की रचनाओं से  इस सम्मान समारोह और हिंदी पखवाड़े के आयोजन को बुलंदियों पर पहुँचा कर खूब आनंदमयी बना दिया। इस अवसर पर। कमलेश पाण्डेय तरुण जी ने शानदार छंद पढ़ा। विशिष्ट अतिथि  राजीव मिश्र जी ने भगवान श्रीरामचन्द्र जी पर बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी"जी ने अपने विचार रखे। अध्यक्षीय उद्बोधन में अन्वेषी जी ने सभी की रचनाओं की समीक्षा करते हुए उस पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि शेखर त्रिपाठी जी ने बहुत ही शानदार गीत पढ़कर लोगों की खूब वाह-वाही लूटी। मशहूर गायिका ऋचा तिवारी जी ने शानदार भजन प्रस्तुत किया।  संकेत शिर्के जी ने तो गज़ब का गीत गाया। मुख्य अतिथि श्री शेखर त्रिपाठी जी ने कार्यक्रम संयोजक द्वय पंडित "आत्मिक"श्रीधर मिश्र तथा प्रा. अंजनी कुमार "अनमोल" जी को इस शानदार आयोजन के लिए  विशेष धन्यवाद दिया तथा संस्था के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। इस शानदार कार्यक्रम में काव्यसृजन संस्था के संस्थापक पंडित जमदग्निपुरी जी के पिता स्व. अमरनाथ पाण्डेय जी को उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्क्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष श्रीधर मिश्र जी ने इस कार्यक्रम में पधारे हुए सभी श्रोताओं,कवियों,अतिथियों के प्रति कृतज्ञता सहित हृदयतल से आभार ज्ञापित किया।अंत में राष्ट्रगान के साथ इस शानदार व भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

समाजसेवी शिक्षाविद् मयाशरण सिंह की सुपुत्री शालिनी सिंह का नितीन सिंह के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न

बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के आदर्श व्यक्तित्व उपेंद्र राय के कृतित्व को सलाम।

पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता को लगा जोर का झटकाबेहिसाबी संपत्ति मामले की जाँच रद्द करने से कोर्ट का इंकार