आईआरएमआरआई में उत्साह पूर्वक मनाया गया हिंदी पखवाड़ा

आईआरएमआरआई में उत्साह पूर्वक मनाया गया हिंदी पखवाड़ा
ठाणे स्थित भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान(आईआरएमआरआई) में हिंदी पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर निबंध लेखन, कविता पाठ, राजभाषा प्रशोत्तरी, पत्र लेखन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हिंदी भाषा के प्रति अपनी सृजनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया।
   समापन समारोह में मुख्य अतिथि हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष व हमारा महानगर के स्थानीय संपादक आदित्य दुबे ने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसे हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। संस्थान के निदेशक डॉ. के. राजकुमार एवं संस्थान के सलाहकार डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने भी कर्मियों को हिंदी के अधिकतम प्रयोग के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि हिंदी हमारी और देश की पहचान और देश का गौरव है। कार्यक्रम में विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की गई। इस आयोजन ने हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाई और कर्मियों में आत्मविश्वास का संचार किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न