शासकीय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में के.डी. गायकवाड के खिलाडी चमके

शासकीय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता  में के.डी. गायकवाड के खिलाडी चमके 
मुंबई: वडाला स्थित भारतीय क्रीडा मंदिर शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में संपन्न हुई शासकीय प्रतियोगिता में
 क. दा. गायकवाड मनपा स्कूल  संकुल के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया |जिसमें लडकों ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 5 ब्रांझ मेडल प्राप्त किया |जिसमें आर्यश धर्मेद्र शर्मा - हिंदी क्र.-1 44 कि.ग्रा. में गोल्ड मेडल, अंकित पवन पाठक हिंदी क्र.1 75 कि.ग्रा. में गोल्ड मेडल,अभिषेक तिवारी हिंदी क्र.- 1 38 कि.ग्रा. में सिल्वर मेडल,साहेब इकबाल शेख हिंदी क्र.1 44 कि.ग्रा.में सिल्वर मेडल, राहुल सत्तेलाल हिंदी क्र.2 48 कि.ग्रा.में सिल्वर मेडल, सागर चंद्रिका प्रसाद महतो हिंदी क्र.1 35 कि.ग्रा.में ब्रांझ मेडल, शिवा लालमोहन गुप्ता हिंदी क्र.2 38 कि.ग्रा.मे ब्रांझ मेडल,अमरीश प्रजापति हिंदी क्र.1  41 कि.ग्रा. में ब्रांझ मेडल, मोहम्मद फैजल शाह आलम हिंदी क्र.1 57 कि.ग्रा.में ब्रांझ मेडल, मेहराब अशरफ शेख हिंदी क्र.2 45 कि.ग्रा. में ब्रांझ मेडल विजयी स्पर्धक, मार्गदर्शक शिक्षक राजेश रामचंद्र अवघडे, पुंडलिक वसंत पाटील, कुश्ती कोच  मोनाली साळुंखे , ईमारत प्रमुख  विष्णू सातपुते  प्रधानाध्यापक, सभी वर्गशिक्षक, तथा प्रेरणास्तोत्र  कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माळी ने सभी का अभिनंदन किया है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न