*पोषण संचार एवं विस्तार विषय पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेन्स सम्पन्न*

*पोषण संचार एवं विस्तार विषय पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेन्स सम्पन्न* 
  मुंबई:माटुंगा स्थित सेवा मंडल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित डॉ. बी. एम. एन. कॉलेज आफ होम साइंस, पी जी डिपार्टमेंट ऑफ होम साइंस एस. एन. डी. टी. विश्वविद्यालय, अंजुमन इस्लाम कालेज और  न्यूट्रिशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया मुंबई चैप्टर द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय पोषण माह में *पोषण संचार एवं विस्तार* विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन श्री विशनजी रावजी सभागृह में किया गया। इस कार्यक्रम में अविनाशिलिगम विद्यापीठ की वाइस चांसलर डॉ. भारती हरिशंकर, साइंटिस्ट डॉ. सुब्बाराव एम. को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सुब्बाराव जी, मैनेजमेंट के चेयरमैन श्री प्रवीण शाह एवं अतिथि गण ने दीप प्रज्वलित कर के किया। इस कार्यक्रम में इंडिया, आस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड से आनलाइन, आफलाइन कुल मिलाकर 425 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम से पहले प्री कांफ्रेंस इवेंट ऑन रिसर्च ई पोस्टर 7 थीम्स पर प्रस्तुत किया गया था। इसमें से 61 ई पोस्टर्स फाइनल प्रेजेंटेशन के लिए सेलेक्ट किया गया। यह सेमिनार रुसा द्वारा स्पॉन्सर किया गया। 
डॉ. माला पांडुरंग ने कॉलेज के बारे में जानकारी दी। माधवी साठे मैडम और टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय कार्य किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न