युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान द्वारा हिंदी पखवाड़ा सम्पन्न
युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान द्वारा हिंदी पखवाड़ा सम्पन्न
मुंबई, जोगेश्वरी (पूर्व) हाइवे पर स्थित श्रीराम मंदिर के वातानुकूलित सभागृह में युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान का १६४वाँ कार्यक्रम रविवार के दिन काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह के रूप में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस संस्थान ने सारे देश में साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई है। संस्थान द्वारा समय-समय पर सारे देश के हिंदी एवं अहिंदी भाषी कवि-साहित्यकारों व हिन्दी प्रेमियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है। संस्थान के द्वारा बहुत सी पुस्तकें भी प्रकाशित की गई हैं। इस रविवार का कार्यक्रम हिंदी पखवाड़ा दिवस के रूप में धूमधाम से सम्पन्न हुआ जिसमें कवि सम्मेलन के साथ हिंदी प्रेमियों, समाज सेवकों तथा अन्य गरिमामयी क्षेत्रों में कीर्ति तथा यश प्राप्त करने वाले सम्माननीय व्यक्तियों को भव्य मंच पर स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, शाल एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. बंशीधर शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य) ने की। इस कार्यक्रम के संयोजक संचालक पं.दिनेशचंद्र मिश्र (बैसवारी) थे। कार्यक्रम समापन आभार शिवम् मिश्र (बैसवारी) ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के पश्चात माँ सरस्वती की वंदना बी.एल रुइया विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तुत की गई। वंदना के पश्चात मंच पर कई कवियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। जिनमें (बैसवारा गौरव सम्मान) पं.करुणाशंकर शुक्ल, (आचार्य नंदुलारे वाजपेयी सम्मान) पं.मधुसूदन द्विवेदी "मधुसूदनाचार्य", दत्तानंद गायतोंडे (पूर्व म्युनिस्पल अधिकारी), प्रकाश दो. सैंदाणे (विष्णुदास भावे), हिमांशु प्रेमी (पर्यावरण संरक्षक), सुभाष चौधरी (समाजसेवी), जाकिर हुसेन रहबर (मलिक मुहम्मद जायसी), सुधीर तिवारी (समाज सेवी), ओपी तिवारी (संपादक यशोमणि), विशान यादव (फिल्मकार), सोमनाथ शुक्ल (समाजसेवी), दीनदयाल मुरारका (समाजसेवी), सैयद असलम, सुशील शुक्ल नाचीज़, सपन चौधरी, गामाप्रसाद रजक, मालती सिंह, अशोक गुप्ता, दीपक खेर आदि थे.
कविता पाठ करने वाले कवियों में राम सिंह (निराला सम्मान), जवाहर लाल निर्झर, घायल कानपुरी, कल्पेश यादव, छलिया द्विवेदी, डॉ. दिनेश वर्मा, रामजी कनौजिया, शिवनारायण, साहिल प्रतापगढ़ी, राकेश गौतम, श्रुति भट्टाचार्य, नताशा गिरी, मनीषा महाराणा इत्यादि ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। अल्पाहार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
महामंत्री-
मो.8669824618
Comments
Post a Comment